प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दो ऐसे बयान दिए जिससे विपक्ष के निशाने पर आ गए। पीएम मोदी ने काराकाट में कल कहा था कि बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा। वहीं पाटलिपुत्र की रैली में कहा था कि मुस्लिम आरक्षण के लिए विपक्ष मुजरा कर रहा है।
तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री को खुला पत्र: आरक्षण, नौकरी और संविधान पर उठाए सवाल
उनके इन दोनों बयानों को लेकर राजद की ओर से आज पटना कार्यलय में प्रेस कांफ्रेंस की गई। इसमें राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, शिवचन्द्र राम समेत कई नेता मौजूद थे। राजद से राज्यसभा सांसद मंडल कमीशन के रिपोर्ट आपने नहीं पढ़ी। देश के प्रधानमंत्री को इतना अज्ञानी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम में में यही कहना चाहता हूं। रघुपति राघव राजा राम… सबको सम्मति दे भगवान। मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इंतजार कीजिए, सभी लोगों की फाइल खुलती है। फाइल खुलेगी।
पीएम गरिमाविहीन
सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम गरिमा विहीन होते जा रहे हैं। तेजस्वी यादव को धमकी दे रहे हैं। 4 जून के बाद जेल भेजने की बात कह रहे हैं। मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी के परेशानी का कारण है तेजस्वी यादव का परिवर्तन पत्र है। तेजस्वी यादव नौकरी देने की बात करते हैं इससे उनको परेशानी है। क्या कानून पर नियंत्रण आप रख रहे हैं जो जेल भेज देंगे। तेजस्वी से बेहतर करने का दावा आपको करना चाहिए।
‘टन-टन टारा’, पूरा विपक्ष बंटाधारा’, तेजस्वी यादव के गाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का फिल्मी जवाब
चुनावी रैली में मुजरा
राजद सांसद ने कहा कि चुनावी रैली में पीएम मोदी को पॉलिटिकल बात करना चाहिए। चुनावी रैली में मुजरा जैसे शब्द का इस्तेमाल हुआ। दुनिया में किसी पीएम ने इतनी अशोभनीय बातें नहीं की। ये गीदड़ भभकी नहीं चलेगी। मामला बहुत आगे चला गया है। आर्टिकल 15 और 16 आरक्षण खत्म करने की बात कहता है औऱ आपने सरकारी नौकरियों को ही खत्म कर दी। आप न्यायालयों को चुनौती दे रहे हैं। आप कहते है आप दैवीय रास्ते से आते हैं तो अगर कोइ यह कहता है तो उसे डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है।