प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के गया और पूर्णिया जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने राजद को जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा बताते हुए कहा कि राजद ने बिहार को केवल 2 ही चीजें दी हैं, जंगल राज और भ्रष्टाचार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर राजद सांसद मीसा भारती ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि RJD ने 17 महीनों में 5 लाख रोजगार देकर दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार, MSP की बात क्यों नहीं कर रहे हैं? किसानों की आय दोगुनी करने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं? देश के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में जो वादे किए वे कब पूरे होंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करने पर उन्होंने कहा कि यह तो वही बताएंगे। लेकिन हमें लग रहा है कि पिछली बार उन्होंने 4O0 की जगह 4000 कह दिया था, तब उनको माफी मांगनी पड़ी प्रधानमंत्री से। मीसा भारती ने कहा कि यही वजह होगी जिसके कारण वह मंच साझा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि मैं भी सोच रही हूं कि 4000 सीट कहां से लाएगा एनडीए।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार में लाखों लोगों को नौकरी मिली है, लोगों का मानदेय दुगना हो रहा है,
यहां हम लोगों ने आईटी पॉलिसी बनाया है, जातीय आधारित जनगणना कराया है, आरक्षण की सीमा बढ़ाया है, निवेश 50000 करोड़ का पहली बार बिहार में आया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी को यह जंगल राज नजर आ रहा है। हम इस पर क्या कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी हम लोगों को गाली देने के बजाय 10 साल में जो वादा किए थे उसका क्या हुआ। इनके मेनिफेस्टो में बिहार का जिक्र क्यों नहीं है। प्रधानमंत्री ने चार चीज दी है केवल बेरोजगारी महंगाई गरीबी और जुमलेबाजी।