राष्ट्रीय जनता दल के बक्सर सांसद और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दे दिया है। अपने भाई को जीत दिलाने के लिए सुधाकर सिंह ने मंच से खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि एक सांसद के सामने विधायक की कोई औक़ात नहीं होती। अगर बीजेपी वाला जीत भी गया तो उसे घुटने पर लाना मुझे आता है।
बता दें कि कैमूर ज़िले के रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे अजीत सिंह को जिताने के लिए उनके सांसद भाई सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को सभा कर बीजेपी कैंडिडेट और उनके समर्थकों को खुली धमकी दी। उन्होंने आरजेडी समर्थकों की मीटिंग में आज खुली धमकी दी। कहा कि रामगढ़ सीट से भले ही एक साल के विधायक चुना जा रहा हो, इतना याद रखिये कि सुधाकर सिंह पाँच साल के लिए सांसद रहेगा। एक सांसद के सामने विधायक की कोई औक़ात नहीं होती।
आर्टिकल 370 को कभी वापस नहीं लाया जा सकता… नोटबंदी की बरसी को लेकर तेजस्वी पर बरसे रूडी
बता दें कि रामगढ़ सीट से सुधाकर सिंह ही विधायक थे। वे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं। सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद वहाँ उपचुनाव हो रहा है। आरजेडी ने इस सीट से जगदानंद सिंह के दूसरे बेटे और सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह को टिकट दिया है।