लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब अब मंथन और समीक्षाओं का दौर जारी है। भाजपा के बाद अब राजद समीक्षा बैठक (RJD Review Meeting) करने वाली है। बिहार में RJD का क्या परफॉर्मेंस रहा, राज्य में कितना प्रतिशत वोट मिला, कहां चूक हुई, सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिये तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक बुलाई है। ये बैठक 20 और 21 जून को होगी। इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और लोकसभा के सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है। ये बैठक 5 देशरत्न मार्ग तेजस्वी यादव के आवास पर होगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
साथ ही तेजस्वी यादव संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। हालांकि 2019 के मुकाबले इस बार राजद का प्रदर्शन नाक बचाने लायक था। बिहार में एनडीए ने 40 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की है। RJD 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इनमें से 4 सीटों पर जीत हासिल की जबकि 19 हार गई। वोट शेयर में सबसे खास बात ये रही कि लालू यादव की पार्टी भले ही चुनाव में कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन वोट शेयर के मामले में राजद सबसे अव्वल रही।
बिहार में NDA ने अधिक सीटें तो हासिल की. लेकिन इसके वोट शेयर में काफी गिरावट आई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के जीत का अंतर भी काफी कम हो गया है। लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली सफलता ने यह बता दिया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।ऐसे में 20 और 21 जून को RJD की होने वाली बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है।