बिहार में बढ़ते अपराध और उस पर हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक पर राजद ने निशाना साधा है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सरकार अपराध को लेकर गंभीर नहीं है। सिर्फ बयान देने से और बयान देकर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठीक नहीं किया जा सकता है, इसके लिए सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए।
एजाज ने आगे कहा कि समीक्षा बैठक में सरकार कहीं से भी गंभीर नहीं दिखी।जहां जहां एक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर पर समीक्षा करते रहे, वहीं दूसरी ओर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम इस समीक्षा बैठक से गायब रहे, इससे स्पष्ट होता है कि सरकार लॉ एंड ऑर्डर के मामले पर कितनी गंभीर है। सरकार के स्तर से सिर्फ आई वाश किया गया और आमजन के आंखों में धूल झोंक गया।
पटना में चेन स्नेचिंग के विरोध में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस महकमे में हड़कंप
राजद नेता ने कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार कानून व्यवस्था तथा शराबबंदी के मामले पर समीक्षा बैठक करती रही है, लेकिन इसका परिणाम कुछ नहीं निकला, क्योंकि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और सरकार के अंदर बैठे हुए लोग सिर्फ बयान देकर कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारना चाहती हैं लेकिन सरकार की इस मामले में गंभीरता नहीं होने के कारण ही अपराध और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है ऐसा लगता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।
भाजपा की सोच में ही उपद्रव
वहीं राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने भी इसको लेकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि वर्त्तमान में निरंतर बिगड़ती कानून – व्यवस्था और बेलगाम – बेतहाशा हो रहीं आपराधिक घटनाएं बिहार के लिए चिंता का विषय हैं .. मुख्यमंत्री जी के द्वारा कानून – व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गयी अति – महत्वपूर्ण बैठक से दोनों भाजपाई उप – मुख्यमंत्रियों का नदारथ होना , क्या दर्शाता है ? .. स्पष्ट है कि बिहार का बढ़ा हुआ क्राइम – ग्राफ भाजपाईयों के एजेंडे, प्राथमिकता में नहीं है और पूर्ववर्ती शासनकाल पर झूठा दोषारोपण करने वाले भाजपाई ये नहीं चाहते कि बिहार में अपराध का सिलसिला थमे और अमन – चैन का माहौल कायम हो.. भाजपा की सोच में ही उपद्रव – दंगे भड़काने – अशांति का माहौल कायम रखने का समावेश है और अपनी इसी सोच के मद्देनजर भाजपाई ये नहीं चाहते कि बिहार में अपराध पर अंकुश लगे ..