पटना: सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत पर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जहरीली शराब पीने से लोगों की जान गई है। यह बहुत दुखद और चिंता का विषय है कि शराबबंदी कानून होने के बावजूद बिहार में जहरीली शराब हर बार देखने को मिलती है कि किस तरह जहरीली शराब से लोगों की मौत होती है।
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इन मौतों के लिए सीधे तौर पर एनडीए सरकार जिम्मेदार है। और जब तक है सरकार के संरक्षण में शराबबंदी कानून का इसी तरह उल्लंघन होगा। इस एनडीए सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है कि शराबबंदी कानून लागू होने पर इस तरह से नकली शराब कैसे मिलती है?”
बिहार में जहरीली शराब से 27 लोगों की मौत, 9 आरोपी अरेस्ट; थानेदार समेत 3 सस्पेंड
बता दें कि बिहार के सीवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। एसपी ने 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है। सिविल सर्जन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं। शराब पीने से तबीयत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।