आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। लेकिन इसे लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है। कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए। विपक्षी दल उद्घाटन में राष्ट्रपति के शामिल ना होने से नाराज है। लेकिन वाद-विवाद यहीं तक नहीं रुका। रविवार को संसद के उद्घाटन के दौरान ही राजद ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में एक फोटो संसद के नए भवन की है जबकि दूसरी फोटो ताबूत की। जिसके बाद से भाजपा की तरफ से राजद पर जबरस्त पलटवार किया जा रहा है।
संसद के उद्घाटन के विरोध पर बोले गिरिराज सिंह, नीतीश को याद दिलाई पुरानी बात
संसद के उद्घाटन के विरोध पर बोले गिरिराज सिंह, नीतीश को याद दिलाई पुरानी बात
सुशील मोदी ने किया पलटवार
राजद के ट्वीट पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजद ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक नए संसद भवन का चित्र है और उसकी बगल में दूसरा चित्र ताबूत का है। इससे ज्यादा शर्मनाक और घटिया हरकत कुछ और नहीं हो सकती है। नए संसद भवन का चित्र भारत के भविष्य का चित्र है और ताबूत राष्ट्रीय जनता दल का भविष्य दर्शाता है। ऐसे लोग शुभ दिन को भी कलंक का दिन बताते हैं।
CM नीतीश पर सवालों की बौछार
इसके साथ ही सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि नई संसद की क्या जरुरत थी। इसको लेकर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को ये बताना चाहिए कि पटना में ब्रिटिश काल का म्यूजियम रहने के बावजूद एक हजार करोड़ रुपए का नया म्यूजियम क्यों बनवाया? पटना में बापू सभागार क्यों बनवाया गया जबकि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल मौजूद था? उन्होंने कहा कि इन लोगों को नरेंद्र मोदी से नफरत और द्वैष है, अगर हिम्मत है तो एलान करें की इस नए संसद भवन के अंदर कदम नहीं रखेंगे।
शाहनवाज़ हुसैन ने दी प्रतिक्रिया
राजद द्वारा ट्वीट कर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। लेकिन आज के दिन विपक्षी दलों के द्वारा जिस तरीके की राजनीति हो रही है देश इसको कभी माफ नहीं करेगा । याद रखें 2024 में आरजेडी को इसी ताबूत में बिहार की जनता डाल देगी।