बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार को हाजीपुर में आयोजित जेडीयू के एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार कार से आए, लेकिन सम्राट चौधरी ने हेलीकॉप्टर से एंट्री ली, फिलहाल इसी बात को लेकर अब RJD ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘BJP जानबूझकर नीतीश कुमार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।’
इधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।’ लेकिन नीतीश की कार और सम्राट के हेलीकॉप्टर वाली तस्वीरों ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया।
पूरे मामले पर RJD विधायक मुकेश रोशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत को लगातार कम करने की साजिश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है, आने वाले समय में भाजपा नीतीश कुमार को पैदल करने की साजिश कर रही है। कहीं वो सच में ऐसा कर भी न दे। नीतीश कुमार बार-बार मंच से कह रहे हैं कि RJD के साथ जाना उनकी गलती थी, अब वह BJP के साथ ही रहेंगे। इतना ही नहीं नीतीश कुमार कई बार मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं।’