राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokeperson Ejaz Ahmad) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अपने 10 साल के सरकार की उपलब्धियों में बिहार के विशेष राज्य के दर्जा और पैकेज की बात नहीं करती, नौजवानों के रोजगार पर बात नहीं करती, महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार यौनाचार की घटनाओं पर बात नहीं करती, और ना ही गरीबों के हक और अधिकार की बात करती है।
मुद्दे पर चर्चा नहीं करते पीएम
उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने के प्रति केंद्र सरकार की क्या सोच है इस पर चर्चा नहीं होती, और हम दो हमारे दो की नीतियां चला कर जिस तरह से गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है उस पर कोई बातें नहीं होती, महंगाई और महंगी शिक्षा व्यवस्था पर प्रधानमंत्री चर्चा नहीं करते।
बहू को चक्की चलाना सीखा रही राबड़ी देवी, राजश्री ने वीडियो शेयर कर बताई फीलिंग्स
एजाज ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जब पूछा कि नरेंद्र मोदी सरकार की 10 सालों की उपलब्धियां क्या है और आगे आने वाले 5 सालों का विजन क्या है तो इस पर जवाब नहीं देकर भाजपा के नेता कहीं ना कहीं मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा और उनके नेता डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं और जनता और जनता के सवालों पर घिर चुके हैं, इसीलिए मुद्दों की बात पर मोदी जी कोई चर्चा नहीं करते हैं। देश में भ्रम और धर्म की राजनीति करके, नफरत का माहौल खड़ा करके, नौजवानों को रोजगार और नौकरी के माहौल से दूर रखना चाहते है। लेकिन अब देश के लोग मोदी की बातें नहीं मुद्दों की बात सुनना चाहते हैं। और उसी के आधार पर दो चरणों के चुनाव में लोग वोट भी कर रहे हैं।