एक दिन पहले आए विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में भाजपा कई राज्यों में अपनी जीती हुई सीटें भी हार गई। वहीं बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के उम्मीदवार भी निर्दलीय प्रत्याशी से हार गए। अब इसी को लेकर मनोज झा ने भाजपा पर देश को भरोसा नहीं होने की बात कह तंज कसा है।
विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि जिन दो सीटों पर बीजेपी जीती है। उनमें से एक पर 1000 वोटों का अंतर है और दूसरे पर भी लगभग इतना ही अंतर है। और वह व्यक्ति कांग्रेस में था अभी हाल तक मैं मध्य प्रदेश की बात कर रहा हूं। ये बात लोकसभा में भी साफ थी लेकिन पीएम मोदी का दिल मानने को तैयार नहीं है।
‘अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भी हारी भाजपा… जहां 97 फीसदी हिंदू हैं वहां भी कांग्रेस जीती’
उन्होंने कहा कि कहां 400 पार का नारा दे रहे थे और कहां 240 सीटों के भी लाले पड़ गए हैं। इस हार से बीजेपी को सबक लेनी चाहिए। बस अब यही उम्मीद है कि शासन समावेशी हो और मुद्दों पर बातचीत हो जनहित का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, वे (भाजपा) उस पर कभी बात नहीं करते।
वहीं विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि उपचुनाव के नतीजे जो भी हों हम लोगों के जनादेश का स्वागत करते हैं। 1-2 जगहों पर कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली है और उन्हें इससे खुश होना चाहिए। लेकिन इसे एकतरफा फैसला मानना ग़लत है।