नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान लोकसभा चुनाव के नतीजों और पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा हुई। सभी 23 लोकसभा के प्रभारियों को बुलाया गया था। खुद तेजस्वी यादव भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि आरजेडी सभी धर्म-जाति में विश्वास रखती है। कल भी होगी मीटिंग। वहीं शयम रजक और अब्दुल बरी सिद्दीकी ने मीडिया से कुछ साफ़ नहीं कहा। दोनों नेताओं ने कहा कि जो भी बातें हुई है वह सब कल तेजस्वी यादव पीसी करके बताएंगे।
दो दिवसीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, मनोज झा सहित सभी सांसद और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार मौजूद हैं।
नीट पेपर लीक मामले पर मनोज झा ने कहा- ये अनफिट लोग है… जबरदस्ती तेजस्वी यादव का नाम घुसा रहे हैं
विधानसभा चुनाव पर भी मंथनः राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर आज बैठक हो रही है। चुनाव परिणाम को लेकर मुख्य रूप से बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा पार्टी के संगठन में किस तरीके से और मजबूती हो इसको लेकर भी बैठक में बातचीत होगी। इस बात की भी चर्चा है कि दो दिवसीय समीक्षा बैठक में बिहार विधानसभा के 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी और इंडिया गठबंधन किस तरीके से बेहतर प्रदर्शन कर सके उसको लेकर भी मंथन होगा।