पटना : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और यूपी-बिहार उप चुनाव में जनता के जनादेश को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह है। इस दौरान दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों का समर्थन देश की जनता ने किया है। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की बहुमत की सरकार बनी है। बिहार में चार सीटों पर हुए उप चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की धारा और बेहतर हो इसके लिए बिहार की जनता ने भी सरकार का समर्थन दिया है।
नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में जो सीट एनडीए गठबंधन के पास नहीं थी, वह महागठबंधन के पास थी वह सीट भी अब एनडीए के खाते में आ गई है। नित्यानंद राय ने कहा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेगी और कई वर्षों का रिकॉर्ड भी एनडीए तोड़ेगी।
बनी रहेगी नीतीश-मोदी की जोड़ी… मांझी ने कहा- हर हाल में जीतेंगे 2025
वहीं झारखंड में बीजेपी को मिली हार पर नित्यानंद राय ने कहा कि झारखंड में कई नई सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीता है उसे हार नहीं कहते हैं। नित्यानंद राय ने माना कि झारखंड में जिन पुराने सीटों पर हम चुनाव हारे हैं। वहां के स्थानीय विधायक के खिलाफ एंटी कन्वेंशन था जिसके वजह से चुनाव हारे हैं। वहीं तेजस्वी यादव के बयानों पर नित्यानंद राय ने तीखा पटवार किया है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी आप बिल्कुल ना समझ हैं हमें लग रहा है उपचुनाव में आपका सूपड़ा साफ हो गया और आप किस आधार पर कर रहे हैं कि हम बिहार में चुनाव जीतेंगे। आप घबराइए नहीं जब से राष्ट्रीय जनता दल बनी है इस बार के 2025 के चुनाव में आप सबसे कम सीटों पर चुनाव जीतेंगे। लग रहा है कि 10 सीट पर ही आप सिमट जाएंगे।