लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियाँ चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गई हैं। नेतागण चुनाव प्रचार करने के लिए एक दिन में कई कई सभाएं करते हैं, इसके लिए अमूमन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जो पार्टियाँ सक्षम हैं वह ज्यादा से ज्यादा सभाएं करने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती हैं। इस बार भी पार्टियों ने इसकी व्यवस्था कर ली है।
लोकसभा चुनाव 2024 में विभिन्न दलों की ओर से बिहार में 13 हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार किया जाएगा। आरजेडी का हेलीकॉप्टर भी 21 मार्च को पटना पहुंच गया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी की ओर से 13 हेलीकॉप्टरों से चुनाव प्रचार की योजना बनाई गई है। इसमें बीजेपी के आठ, जेडीयू और आरजेडी के दो-दो और कांग्रेस के एक हेलीकॉप्टर शामिल होंगे। जबकि अन्य दलों ने सड़क मार्ग से प्रचार की योजना बनाई है। वामदलों के नेताओं द्वारा सड़क मार्ग से से ही चुनाव प्रचार करने की योजना है।
राजद का पहला हेलिकॉप्टर पटना पहुंचा
राजद और जदयू ने पटना से इसकी बुकिंग की है, जबकि भाजपा और कांग्रेस की केंद्रीय प्रचार कमेटी ने ही इसे किराये पर लिया है। राजद का पहला हेलिकॉप्टर गुरुवार को पटना पहुंचा। फ्लाइंग क्लब के पास हेलिकॉप्टरों को खड़ा करने के लिए बने विशेष पार्किंग एरिया में इसे खड़ा किया गया है।
राजद का पटना पहुंचा हेलिकॉप्टर बेल 4 टू 9 है, जिसका निर्माण स्पैन एयर कंपनी ने किया है। यह डबल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है। इसमें पायलट के अलावा पांच लोग बैठ सकते हैं। राजद के द्वारा बुक किया गया दूसरा हेलिकॉप्टर अगोस्टा 109 है। विश्व की बड़ी हेलिकॉप्टर निर्माण कंपनियों में शामिल अगोस्टा कंपनी के द्वारा बनाये गये इस मॉडल में डबल इंजन लगा है और इसमें भी पायलट के अलावा पांच लोग बैठ सकते हैं।
जदयू , कांग्रेस और भाजपा के हेलिकॉप्टर भी होली बाद पटना पहुंचने लगेंगे और पहले चरण के मतदान का चुनाव प्रचार शुरू होने साथ ये सभी 13 हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट की पार्किंग में उड़ने के लिए एक लाइन में खड़े दिखेंगे। इनमें भी अधिकतर हेलिकॉप्टर फाइव सीटर होंगे, जिनमें डबल इंजन के साथ-साथ कुछ सिंगल इंजन भी होंगे।