10 सितंबर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के विभिन जिलों की यात्रा करेंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव लोगों से जन संवाद भी स्थापित करेंगे। तेजस्वी यादव की इस यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। यात्रा शुरु होने से पहले लालू प्रसाद यादव एक्टिव हो चुके हैं. सिंगापुर से पटना पहुंचते ही लालू प्रसाद यादव ने अपने सभी विधायक, सांसद और विधान पार्षद की बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित है। लालू प्रसाद यादव इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक विधान पार्षद और सांसद भी मौजूद होंगे।
बैठक में भाग लेने के लिए राजद के सभी MP, MLA, MLC पटना कार्यालय पहुंच रहे हैं। विधायक फतेह बहादुर, मोहम्मद इजहार अश्फी समेत कई नेता कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं। उनका कहना है कि पार्टी ऐसी बैठक बुलाती रहती है। वहीं तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाक़ात पर विधायकों का कहना है कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं। ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं। वहीं इजहार अश्फी ने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। कुछ न कुछ तो बात होगी।
तो कैसे संवरेगा और बढ़ेगा बिहार…? रेप की घटनाओं पर लालू की बेटी ने पूछा सवाल
बता दें कि बैठक कुछ ही देर में शुरू होगी. लालू प्रसाद यादव इस बैठक में सीधा निर्देश देंगे कि तेजस्वी यादव जब यात्रा पर जाएंगे तो किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। विधायक और जिलाध्यक्ष को सख्त हिदायत दी जाएगी कि तेजस्वी यादव की यात्रा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो। साथ ही ये भी कहा है कि तेजस्वी की यह यात्रा सफल हो इसके लिए तमाम इंतजाम किया जाए। इसके साथ 2025 के चुनाव को लेकर भी कुछ रणनीतियां बनेंगी।