केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 23 सितंबर से उनका दौरा है। यह दौरा सीमांचल के इलाके में है। अमित शाह इससे पहले बिहार दौरे पर पटना आए थे। यहां आकर उन्होंने 2025 में भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए (NDA) के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। हालांकि उनकी इस घोषणा के बाद दो हफ्तों में ही नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ दिया। अब महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे अमित शाह को RJD ने चेतावनी दी है।
पहले स्वागत फिर चेतावनी
अमित शाह के दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा है कि अमित शाह गृह मंत्री हैं। देश में कहीं जाने के लिए स्वतंत्र हैं। बिहार आ रहे हैं, तो अच्छा है। देश की सुरक्षा के मामलों को देखने आ रहे हैं तो अच्छी बात है। हर बिहारी स्वागत करेगा। लेकिन अगर देश को खंडित करने के प्रयास से अगर सीमांचल के इलाके में जा रहे हैं, तो इसे हम नापसंद करते हैं।
‘सीएम नीतीश को पीएम मान लिया’
दूसरी ओर राजनीतिक गतिविधियों पर जगदानंद ने कहा कि विपक्षी दल एक हो रहे हैं। जल्दी ही एक प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे। सीएम नीतीश कुमार को हमलोगों ने पीएम पद का उम्मीदवार मान लिया है। मुलायम सिंह यादव राजनीति से संन्यास ले चुके हैं। तो लालू यादव कुछ मामलों में फंसे हुए हैं। ऐसे में नीतीश कुमार सभी समाजवादियों में वरिष्ठ हैं। इसलिए वह पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में बिहार के तरफ से वह परफेक्ट हैं।