केंद्रीय मंत्री और बिहार की आरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह की प्रचार गाड़ी में बुधवार को नवादा में तोड़फोड़ किया गया। बाइक सवार दो लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े साथ ही ड्राइवर की भी जमकर पिटाई कर दी, और उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना नवादा शहर स्थित बाजार समिति के पास की है। घटना के पास पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
‘4 जून को पीएम मोदी को लगेगा डबल झटका, छूटेगा नीतीश का साथ……महबूबा भी छुड़ा लेगी हाथ’
बाइक सवार युवकों ने ड्राइवर का गला दबाया
मामले को लेकर बीजेपी के ड्राइवर का कहना है कि वह बाजार समिति से लौट रहा था तभी बाइक सवार दो लड़कों ने गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी दी और फोन से कुछ लड़कों को बुलाया, और मेरे साथ मारपीट की, इस दौरान लड़कों ने गला दबाकर मारने की कोशिश की, और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
हार के डर से बौखला गई है महागठबंधन
वहीं इस मामले में बीजेपी नेताओं का कहना है कि हार से महागठबंधन के लोग बौखला गए हैं। इसी बौखलाहट में आरके सिंह के प्रचार गाड़ी पर हमला किया।
पुलिस का मामले को लेकर कहना है कि ओवरटेक को लेकर बाइक सवार दो युवकों का प्रचार गाड़ी के ड्राइवर से विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने ड्राइवर और गाड़ी पर हमला कर दिया।