बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र के फुल्लीडूमर प्रखंड अंतर्गत सलैया मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार से आ रहे बालू से लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों की पहचान
- राजेश यादव (20 वर्ष), पुत्र – राधे यादव, धावावरण गांव, फुल्लीडूमर
- पप्पू यादव (21 वर्ष), पुत्र – दामोदर यादव, धावावरण गांव, फुल्लीडूमर
घायल
- पंकज कुमार यादव (पुत्र – केवल यादव, धावावरण गांव, फुल्लीडूमर)
जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के लुल्हा मकराना गांव से बारात निकलकर फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के हथियापाथर जा रही थी. इसी बारात में शामिल होने के लिए फुल्लीडूमर के धावावरण गांव के ये तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी रास्ते में सलैया मोड़ के पास उन्हें एक तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों राजेश यादव और पप्पू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उनके साथी पंकज कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. फरार हाइवा चालक की पुलिस अभी तलाश कर रही है. इस मामले की जांच जारी है.
यह सड़क दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने का खामियाजा उजागर करती है. तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने से होने वाले हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है और कई परिवार तबाह हो जाते हैं. सड़क पर चलते समय सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.