गया में एक भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला गर्भवती थी, जिसका हादसा जिले के जीटी रोड पर हुआ। बताया जा रहा कि एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दी और रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इस हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात सात माह की गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में महिला का पेट फट गया और पेट में मौजूद गर्भस्थ शिशु बाहर निकलकर सड़क पर जा गिरा। जिससे मां और गर्भस्थ शिशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में हुई। महिला की पहचान नेहा कुमारी के रूप में की गई है।
घटना के संबध में मृतका के पति ने बताया कि वह नेहा को बीए पार्ट-2 की परीक्षा दिलाने के लिए गोपालपुर नहर के समीप वीएस राय महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र ले जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ई रिक्शा चालक के चकमा देने से बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में पति सड़क की दूसरी ओर फेंका गया, लेकिन महिला कंटेनर की चपेट में आ गई।
वहीं, मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। गर्भस्थ शिशु का शव समेटा गया। कंटेनर चालक की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद समझा-बुझाकर ग्रामीणों को वहां से हटाया।