बिहार के कैमूर जिले से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आ रहा है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित देवकली के पास हुआ है। बताया जा रहा कि बाइक सवार को बचाने में एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार की भी चपेट में आने से जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो कार मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही थी। तभी अचानक देवकली गांव के पास सामने से एक बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गई और सामने से आ रही कंटेनर से जा टकराई। जबकि बाइक सवार भी कंटेनर की चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मोहनिया डीएसपी, मोहनिया थानाध्यक्ष और दुर्गावती थानाध्यक्ष पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंच गए है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कार सवार 8 शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि बाइक सवार की पहचान देवकली गांव निवासी ददीबल सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद से दोनों लेन में भीषण जाम लग गया। पुलिस जाम हटाने में जुटी हुई है। वहीं, स्कॉर्पियो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।