सोमवार की सुबह, सुपौल जिले के थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। वार्ड नम्बर 6 स्थित बथनाहा-बीरपुर एनएच 107 पर एक 10 वर्षीय बालक की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। मृतक बालक थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवाराम पंचायत वार्ड नम्बर 6 निवासी संतोष कुमार साह का 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया। बालक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बथनाहा-बीरपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटनास्थल पर अब तक उक्त सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित है। बालक के शव लेने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। परिजन प्रशासन से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंगाल नंबर ट्रक WB 03 D 1531 बिस्कुट लोड होकर कलकत्ता से बीरपुर-बसमतिया जा रहा था। इसी दौरान, बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक से 100 मीटर पश्चिम बीरपुर-बथनाहा बीरपुर मार्ग के समीप उक्त ट्रक के नीचे 10 वर्षीय बालक आ गया।
घटना इतनी भयावह थी कि लगभग 200 गज तक ट्रक के नीचे मृतक बालक कुचला गया। घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई का वादा कर रही है।