बिहार के अररिया में एकबार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। दोपहर करीब 12.30 बजे 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाश एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक पहुचे और हथियार के दम पर वारदात को अंजाम देते हुए 90 लाख रुपए से ऊपर की लूट की। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने इस दौरान विरोध होने पर हवा में तीन राउंड फायरिंग की और बैंक कर्मियों और ग्राहकों को चेस्ट रूम में बंद कर दिया। बैंक के साथ-साथ बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे ग्राहकों से भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह एसडीपीओ और थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुचे। मीडिया से हुई बातचीत में एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बैंक और अगल बगल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल 90 लाख के लूट की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। वही, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विडम्बना तो ये है कि बैंक की यह शाखा एसपी और एसडीपीओ आवास से महज कुछ दूरी पर ही स्थित है। बदमाशों की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गयी है,कि वे किसी बात से नहीं डर रहे। उक्त घटना तो जैसे 27 मई 2022 को एसपी आवास के बगल स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दिन दहाड़े लूट की पुनरावृति ही लगती है। इस बार जहाँ बदमाशों ने 90 लाख उडाये,वहीँ पिछली बार 60 लाख रुपये के सोने लूट हुई थी।
बैंक के मैनेजर नीरज कुमार ने मीडिया हवाले से बताया, “बैंक खुलने के बाद 12 बजे के बाद हथियार से लैस बदमाश बैंक में घुस गए और हथियार के नोक पर सभी कर्मचारियों सहित बैंक में मौजूद ग्राहकों को बैंक के चेस्ट रूम में बंद कर दिया। इसके बाद बैंक में रखे रुपये के साथ-साथ बैंक में मौजूद पैसा जमा करने के लिए आए ग्राहकों से भी लूटपाट की। लूटपाट के क्रम में बदमाशों ने बैंक के अंदर तीन राउंड गोली भी फायरिंग की।”