बैंक लूट की वारदात समस्तीपुर से सामने आ रही है। यहां दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से भीषण लूट हुई है। जिसमें चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है
यह वारदात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है। यहाँ बुधवार की सुबह बैंक खुलते ही चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में आ गए। घटना के वक्त बैंक में स्टाफ के अलावा चार कस्टमर थे, जिन्हें बदमाशों ने सिर झुका कर जमीन पर बैठा दिया था।
वहीं शाखा प्रबंधक पी प्रियदर्शी ने बताया कि 10:30 बजे बैंक खुलते ही हेलमेट लगाए दो बदमाश अंदर घुसे। जबकि दो बदमाश गेट पर ही खड़े हो गए। सभी बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर मौजूद कर्मचारियों और कस्टमर को कब्जे में ले लिया। सभी को जमीन पर बैठा दिया। फिर अपराधियों ने लगभग ₹20 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बोरा में रुपया भरकर लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।