पटना में अपराधियों ने कंकड़बाग में स्थित बिहार के डीजीपी आलोक राज के आवास से महज कुछ दूरी पर ही स्थित तनिष्क शोरूम में बंदूक के बल पर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आस पास के चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। डीजीपी आवास के पास हुई इस घटना को लेकर एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठ रहे हैं।
पटना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के सीनियर अधिकारी घटना स्थल की जांच के साथ साथ आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रहे हैं। पटना ईस्ट एसपी शुभांक मिश्र ने बताया कि ज्वेलरी शो रूम में 4 अपराधी ग्राहक बनकर प्रवेश करने के बाद बंदूक के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
नीतीश के मंत्री ने सुधाकर सिंह की धमकी का दिया जवाब… कहा- अंगुली काट देंगे, चूर-चूर कर देंगे
अभी तक लूट का अमाउंट पता नहीं चला है। घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है। सभी अपराधी मुंह ढके हुए थे। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, टीम बनाकर पुलिस को जाँच में लगा दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।