छपरा में लोकसभा चुनाव का रंग जोर पकड़ने लगा है और नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मीडिया के सामने बिंदास बयानबाजी कर रही हैं. इस बार महागठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी पर हमला बोला है और उन्हें बेवकूफ नेता करार दिया है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह क्षेत्र की जनता के बीच नहीं रहते हैं जबकि वह चुनाव जीतने के बाद छपरा की जनता के बीच रहकर सेवा करेंगीं। राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि देखिए कितना अपार आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह (राजीव प्रताप रूडी) बेवकूफ आदमी है, जो बार बार भाग जाता है। मुझे क्या उसके जैसा समझा है। बस पांच साल में एक बार चेहरा चमकाने के लिए आते हैं। ये आशीर्वाद प्यार छोड़कर कोई बेवकूफ आदमी ही न होगा जो भागता होगा। बुधवार को छपरा में राजद के स्थानीय कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद रोहिणी आचार्य गुरुवार को कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं।
बता दें कि बिहार की सारण लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनाव मैदान में उतारा है। रोहिणी के सामने सारण की उस लोकसभा सीट को जीतने की चुनौती है, जहाँ से लालू पहली बार सांसद बने थे, लेकिन पिछले दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा है। रोहिणी का इस सीट पर सीधा मुक़ाबला बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से माना जा रहा है। रूडी साल 2014 से ही लगातार इस सीट से सांसद हैं।