बिहार में बाढ़ के बीच राहत बचाव काम किये जा रहे हैं। लेकिन इस बीच राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चालू है। सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि वह बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच रही हैं और राहत शिविर चल रही हैं। इस बीच भाजपा नेता लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं कि बिहार में बाढ़ के बीच वह विदेश यात्रा कर रहे हैं। अब रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है।
रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि कहाँ गायब हैं कमलगट्टे …? लगता है तीज के अवसर पर नीतीश कुमार जी के नाम की भाजपाईयों के द्वारा हाथ-पाँव में लगाई गयी मेहंदी अभी सूखी नहीं है? एक पखवाड़े से ज्यादा के समय से बाढ़ की विभीषिका जारी है, मगर बाढ़-ग्रस्त इलाकों के लोगों को किसी भाजपाई-सांसद-मंत्री-विधायक के दर्शन नहीं हुए हैं।
पिछले एक सप्ताह से मैं भी लगातार बाढ़-पीड़ितों के बीच जा रही हूँ, मगर कभी किसी कमलगट्टे को बाढ़-पीड़ितों के बीच, बाढ़-ग्रस्त इलाके में देख नहीं पायी और ना ही मुझे कमलगट्टों के द्वारा चलाया जा रहा कोई राहत शिविर, बचाव व राहत कार्य दिखा। जरूर चंद इलाकों में महागठबंधन के इक्का-दुक्का विधायकों के नहीं आने की शिकायतें भी मिलीं और मेरे अनुरोध पर वैसे विधायकगण तत्काल सक्रिय भी हो गए, मगर कमलगट्टों के प्रति जनता का गुस्सा तो उबाल पर है। यकीन के साथ कहती हूं कि जनता के आक्रोश को भाँप कर ही जनता के बीच जाने से डर रहे हैं कमलगट्टे।
शिखंडी बाजारू, डाटा चोर और बीजेपी का जासूस… RJD ने प्रशांत किशोर पर किये ताबड़तोड़ हमले