रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के साथ वोटिंग के दिन सारण जाने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को पटना के एसएसपी ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। सरकारी सुरक्षाकर्मी जितेंद्र सिंह को राबड़ी देवी की बेटी और सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ चुनाव के दिन सारण जाने के मामले में सस्पेंड किया गया है।
अब इस मामले में रोहिणी आचार्य समस्तीपुर से लोजपा रामविलास की प्रत्याशी और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी को निशाने पर लिया है। रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाया है कि शाम्भवी चौधरी और उनके पति भी तो सरकारी बॉडीगॉर्ड के साथ घूमते हैं तो उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है।
शशि थरूर ने 4 जून को सरकार बदलने का किया दावा, कहा- बहुमत के निशान से काफी नीचे चली गई है भाजपा
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए नीतीश कुमार जी के चहेते मंत्री जी की बेटी-दामाद को किन प्रावधानों के तहत सुरक्षा की विशेष-सुविधा मुहैय्या है? मंत्री जी की बेटी व दामाद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी-अंगरक्षक किसके हैं? क्या मंत्री जी की बेटी व दामाद सुरक्षा-बंदोबस्त की किसी विशेष-कैटगरी में आते हैं?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रहा है जिसमें शाम्भवी चौधरी और उनके पति बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल के साथ कई बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों के साथ चल रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर राजद समर्थक भी सवाल उठा रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का दामाद और उनकी बेटी ना तो मंत्री है ना विधायक और ना ही वार्ड पार्षद, फिर भी मंत्री का दामाद ब्लैक कमांडो लेकर रील्स बनाता है ये सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है, सबको निलंबित किया जाए।
बता दें कि सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर अपनी मां राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इस मामले में बिहार पुलिस की एक स्पेशल टीम गुरुवार को राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पहुंचकर जानकारी ली थी। इस दौरान वीडियो फुटेज के आधार पर उन बॉडीगार्ड्स की पहचान की गई जो सारण चुनाव के दिन रोहिणी आचार्य के साथ वहां घूम रहे थे।