लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
चुनाव बाद बिहार को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें मानसून कब देगा दस्तक
लालू यादव ने सपरिवार डाला वोट
बिहार के कुल सात सीटों पर मतदान हो रहा है। पटना की दो लोकसभा सीटों समेत आरा, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, सासाराम, और बक्सर की सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां से कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मात्र 12 महिला उम्मीदवार हैं। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी है। इन सबके बीच पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला है। रोहिणी आचार्य ने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला और कहा कि उनका वोट मणिपुर के महिलाओं के लिए है। वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि इंडिया 400 पार पहुंच रहा है। वहीं वोट करने के बाद रोहिणी आचार्य के बाद रोहिणी ने ट्वीट किया। ट्वीट में रोहिणी ने लिखा कि मेरा वोट मणिपुर की बहन – बेटियों के सार्वजनिक चीरहरण पे,मौन धारण करने वाले के ख़िलाफ़।
पूर्व सीएम मांझी ने किया मतदान
गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है। अतरी विधानसभा क्षेत्र के महकार स्थित मतदान केंद्र पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सपरिवार समेत मतदान किया, महकार मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 36 पर सभी ने मतदान किया।
सम्राट चौधरी ने लोगों से वोट देने की अपील की
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सातवें चरण चुनाव पर कहा कि मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे भारत को श्रेष्ठ बनाने और बिहार को ‘विकसित बिहार’ बनाने के लिए मतदान करें, इस देश को श्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान दें।