आज फादर्स डे है इस मौके पर लोग अपने पिता को स्पेशल फिल करवाते है उन्हें प्यारा सा गिफ्ट दे कर या अपने हाथों से कोई कार्ड बनाकर या उनके लिए कोई अच्छा सा नोट लिखकर। इसदिन हर कोई अपने तरीके से इस दिन को पिता के लिए खास बनाता है। फादर्स डे के इस मैके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को अपने अंदाज में याद किया है
NEET Exam: ‘परीक्षा माफिया, सरकारी कर्मी और अभ्यर्थी गिरफ्तार…तो फिर से क्यों न हो एग्जाम?’
‘आपके कंधों से बढ़ कर कोई तीर्थ नहीं है पापा‘
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मेरे लिए तो आपके कंधों से बढ़ कर कोई तीर्थ नहीं है पापा,आपका प्यार व् सदैव आपसे मिलने वाला मार्गदर्शन मेरी सबसे शक्तिशाली नैतिक शक्ति..’मेरे लिए आप क्या हैं’ शब्दों में इसे बयां करना असंभव है ,मैं बस इतना ही कह सकती हूँ “आप सबसे खास, आप अविश्वसनीय हैं” हैप्पी फादर्स डे पापा
रोहिणी ने दिया है अपने पिता को किडनी
बता दें कि रोहिणी आचार्य की गिनती उन बेटियों में होती है, जिन्होंने अपने पिता को जीवन दान दिया है। रोहिणी ने एक बेटी ते तौर पर मिसाल कायम किया है उन्होंने अपने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी दी है। सिंगापुर में दोनों का ऑपरेशन हुआ था। तब रोहिणी की काफी तारीफ हुई थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद की सेहत में काफी सुधार हैं। वे रोहिणी के चुनाव प्रचार में सारण भी गए थे।