बिहार सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया है। सबसे ज्यादा असर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर पर पड़ा है। आनंद किशोर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव होने के साथ पटना मेट्रो के निदेशक और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष भी थे। लेकिन अब आनंद किशोर सिर्फ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष रह गए हैं। बिहार सरकार ने उन्हें नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो के निदेशक पद से हटा दिया है।
वहीं योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला को नगर विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है। जबकि बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।