नालंदा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौ’त हो गई है, जबकि 2 दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। मामला सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार-बिन्द रोड स्थित पावर ग्रिड के समीप की है। जानकारी के अनुसार बरबीघा के बबन बीघा गांव से दिलीप यादव की बेटी के तिलक फलदान को लेकर बस से सगे संबंधी और पड़ोस के लोग बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गए हुए थे। जहां से देर रात सभी लोग कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत लौट रहे थे। इसी दौरान सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया।
बिहार की तीन ट्रेनें आज कैंसिल, सफर करने वाले देख लें लिस्ट
लोगों ने सीट के नीचे छुपकर जान बचाई
हाईवा का टक्कर बस से इतना जबरदस्त था कि चंद सेकेंड में ही बस की पूरी छत ही गायब हो गई। जैसे तैसे लोगों ने सीट के नीचे छुपकर अपनी जा’न बचाई। वहीं बस चालक और कंडक्टर लोगों को मरता छोड़ मौके से फरार हो गया। इस हादसे में जिन 3 लोगों की मौत हुई है वो सभी बस की केविन में बैठे हुए थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मृतकों में उत्तम यादव, उपेंद्र यादव और राजेंद्र शर्मा शामिल है। वहीं जख्मी लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है।