रोटरी सारण ने आज यनी सोमवार को देश के नामी अस्पताल मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता एवं संयोजक अजय कुमार (डाटा प्रो) के नेतृत्व में होटल राज दरबार में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस शिविर में लगभग 160 मरीजों की मुफ्त जांच की गई।
मेदांता के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ ने भी दी बड़ी जानकारी
इसमें मुख्य रूप से बीपी, शुगर, ईसीजी, वजन, हाईट इत्यादि जॉच ऑन स्पॉट करके आवश्यक सलाह भी दिया गया। आज की स्वास्थ्य जांच शिविर में मेदांता के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कर्नल संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा रंजन, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ प्रत्युष रंजन एवं आंतरिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ नंदिता अग्रवाल तथा उनके पारा मेडिकल टीम ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ कर्नल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नियमित व्यायाम एवं योगा तथा संयमित भोजन से हड्डी रोग की कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
वहीं डॉ श्रद्धा रंजन ने कैम्प में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को बताया कि हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सीपीआर देकर आप सब लाखों जान बचा सकते हैं। साथ ही साथ डॉ श्रद्धा रंजन ने उन्हें सीपीआर का तरीका भी बताया। डॉ प्रत्युष रंजन ने यूरोलॉजी विभाग की कई भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी तथा आवश्यक सलाह दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राकेश कुमार, शैलेश कुमार, डॉक्टर मदन प्रसाद, राजेश गोल्ड, बासुकी, मुकेश कुमार गुप्ता इत्यादि ने सहयोग किया।