सारण जिला पत्रकार संघ एवं रोटरी क्लब सारण के बीच रविवार को दोस्ताना टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में पत्रकार इलेवन ने रोटरी इलेवन को 31 रनों से मात देते हुए कप पर कब्जा जमाया। इस मैच का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में हुआ। मैच की शुरुआत रोटरी के कप्तान अजय गुप्ता और पत्रकार संघ के कप्तान ज़ाकिर अली के बीच टॉस से हुई।टॉस जीत कर पत्रकार टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया।
पत्रकार टीम ने रोटरी सारण को 31 रनों से पराजित किया
ओपनिंग बल्लेबाज किशोर कुमार और उमेश सिंह ने 90 रनों की साझेदारी निभाई। उमेश ने 84 और किशोर ने 35 रन का योगदान दिया। वहीं अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से पत्रकार टीम ने 20 ओवरों में 183 रन का लक्ष्य छोड़ा। टार्गेट का पीछा करते हुए रोटरी की टीम 152 रनों पर सिमट गई। जिसमें कप्तान अजय गुप्ता के 52 और रमेश के 46 रनों योगदान अहम रहा।पत्रकार संघ के उमेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि किशोर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अजय गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिया गया। अंपायर की भूमिका कैसर अनवर ने निभायी।
पत्रकार टीम में राजीव कुमार श्रीवास्तव, मुकेश यादव, धनंजय सिंह तोमर, चंद्रशेखर, रणजीत भोजपुरिया, अजय कुमार सिंह, सुरभित, धनंजय कुमार गोलू, रमेन्द्र कुमार सिंह उर्फ राजन, चंदन सिंह, रॉकी सिंह, आनंद वर्मा, रणजीत कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, शकील हैदर, शशि सिंह शामिल थे।
जबकि रोटरी टीम में अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, महेश गुप्ता, राकेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, डाक्टर आशुतोष कुमार दीपक, नवीन कुमार, रमेश कुमार, शम्भु नाथ प्रसाद, बासुकी गुप्ता आदि शामिल थे। मुख्य अतिथि अवध बिहारी प्रसाद गुप्ता ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहना कर स्वागत किया और विजेता व रनर को ट्राफी प्रदान किया।