बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हैं। हत्या और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। अभी कल भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, आज फिर पटना में बेखौफ बदमाशों ने बैंक लूट (Bank Robbery) की घटना को अंजाम दिया है। आज सुबह पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर बदमाश घुसे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 21 लाख रुपये लूट लिए।
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश बैंक से निकले और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लूटपाट करने वाले बदमाशों की संख्या तीन से चार थी। नकाब पहनकर वे लोग बैंक में सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच घुसे थे। मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 21 लाख है। बताया गया कि बदमाशों ने बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया था।
बिहार में शराबबंदी से प्रभावित लोगों को मिलेगा रोजगार, सरकार ने की तैयारी
इस मामले में पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि करीब 21 लाख रुपये की लूट हुई है। लुटेरे डीवीआर को अपने साथ लेकर चले गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है। डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई है। एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। जल्द से जल्द जो अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।