अररिया में बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह (BJP MP Pradeep Singh) के विवादित बयान के बाद अररिया में काफ़ी आक्रोश नजर आ रहा है। करीब 5 घंटे से शहर के गोढ़ी चौक पर सैकड़ो की भीड़ ने जाम कर दिया है और सड़क पर आगजनी कर रहे है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती नजर आ रही है।
‘लालू यादव के रहते बिहार में कोई दंगा नहीं करा सकता… नीतीश और गिरिराज में कोई फर्क नहीं’
मौके पर ASP भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटे हुए है। तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टीनेजर एज के युवा हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़क पर सांसद के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह अपने विवादित बयान पर माफ़ी मांगे।
बता दें कि गिरिराज सिंह ने सीमांचल में ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकाली थी। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में लोगों से एकजुट होने की अपील की। गिरिराज ने अपनी यात्रा में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया। इस बीच जब यह यात्रा अररिया पहुंची तो वहां के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह का एक बयान भी विवादों में घिर गया। प्रदीप सिंह ने कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। अब उनके इस बयान पर बवाल हो रहा है।