[Team Insider]: रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन भी कई शहरों में जमकर बवाल हुआ। मंगलवार की रात 9 बजे प्रदर्शन जारी रहा। सैकड़ों छात्र अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर दिन भर डटे रहे। पुलिस और प्रशासन से नोकझोंक हुई।
आरा में पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग
आरा अभ्यर्थियों ने पश्चिम गुमटी के पास रुकी सासाराम-आरा पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन के पिछले भाग के इंजन का लोको पायलट भाग अपनी जान बचाया। लोको पायरल रवि कुमार की सूझबूझ की वजह से ट्रेन की बोगियों को नुकसान नहीं हुआ। शाम 7 बजे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे।
नवादा में डायनेमिक टेंपिंग एक्सप्रेस मशीन में लगाई आग
नवादा स्टेशन पर अभ्यर्थियों ने दोपहर दो बजे पटरी दुरुस्त करने वाली डायनेमिक टेंपिंग मशीन और कुछ यात्री सीट में आग लगा दी। इसके अलावा पटरी को कपनिंग से निकाल दिया। रेलवे भर्ती बोर्ड ने देर शाम चेतावनी जारी की प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी फिर जिंदगी भर परीक्षा दे पाएंगे। कहा कि मामले की जांच में तोड़फोड़ करने में संलिप्तता आई तो आजीवन रेलवे की परीक्षा दे सकेंगे।