पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव आज नोटबंदी की बरसी मना रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मनाएंगे क्योंकि बड़ा नोट मिलता था, तो उनको सहूलियत होती थी। नोट से तो उनको प्यार है ही, इसीलिए वह आज यह काम कर रहे हैं।
झारखंड में विधानसभा चुनाव और बिहार में उपचुनाव जीतने के तेजस्वी यादव के दावे पर उन्होंने कहा कि आप जान लीजिए की विपक्ष का काम ही है, जीत का दावा करना। हम दावा नहीं करते हैं हम करके दिखाते हैं। हरियाणा में भी हमने किया और महाराष्ट्र भी करेंगे। झारखंड भी करेंगे और बिहार में भी उपचुनाव में हम लोग जीतेंगे।
झारखंड चुनाव : केजरीवाल के नाम पर RJD कैंडिडेट को सुप्रीम कोर्ट से मिल गई जमानत…
वहीं कश्मीर में 370 के मामले पर विधानसभा में हुई हंगामा और मारपीट पर कहा कि एक ऐसा फैसला जिसे भारत अपने इतिहास में याद रखेगा वह है अनुच्छेद 370 को हटाया जाना। मुझे लगता है कि वहां जो विकास हो रहा है और भारत सरकार ने जो बड़ा कदम उठाया है उससे वहां के लोगों को जरूर फायदा हुआ है। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक तौर पर उठाना उनकी(नेशनल कॉन्फ्रेंस) राजनीतिक दिशा है, लेकिन 370 को कभी वापस नहीं लाया जा सकता।
तेजस्वी यादव द्वारा यह कहे जाने पर कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना इसलिए आए थे कि वह देखना चाहते थे कि नीतीश कुमार ठीक-ठाक हैं या नहीं, इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार पटना से लगाव है और वह छठ देखने आए थे। विशेष राज्य के दर्जे पर तेजस्वी यादव की मांग पर उन्होंने कहा कि हमें इन लोगों से पहले विशेष राज्य के दर्जे की परिभाषा समझ लेनी चाहिए।