पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rupauli By Election) के लिए मतदान शाम 6 बजे सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार रुपौली विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक57.25 % मतदान हुआ है। 2020 के विधानसभा चुनाव में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। दो बूथों पर छोड़कर बाकी सभी बूथों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान हुआ है। 13 जुलाई को नतीजे आएंगे।
कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। रुपौली विधानसभा में 3,13, 645 मतदाता हैं। इसमें 1,51,925 महिला, 1,61,704 पुरुष और 16 ट्रांसजेंडर हैं। 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन क्षेत्र को 41 सेक्टर, 22 जोन और 6 सुपर जोन में बांटा गया था।
बीमा भारती के लिए रुपौली जीतना आसान या कठिन… क्या कहता है वोटों का गणित
बीमा भारती के इस्तीफे के कारण रुपौली की सीट खाली हुई थी। उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्होंने करारी हार का सामना करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रहीं। 2000 में बीमा भारती पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतीं थीं। पति अवधेश मंडल के बाहुबल की बदौलत बीमा को लगातार जीत मिलती रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को 2015 के चुनाव के नतीजे के बाद मंत्री भी बनाया था।