पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 11 बजे तक 19% मतदान हुए हैं। सुबह 10 बजे तक 9.50% फीसदी वोटिंग हुई थी। पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। 321 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने रुपौली में अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल से हैं। बाीमा भारती ने अपनी जीत का बड़ा दावा किया है। वोटिंग से पहले उन्होंने पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है और मां के आशीर्वाद से जनता का भी आशीर्वाद उन्हें मिला है। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार हर जगह उन्हें अच्छा वोट मिल रहे हैं और उनकी जीत तय है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जनता उनके साथ है और पिछले कार्यकाल में उन्होंने रुपौली विधानसभा का चहुमुखी विकास किया है।
रूपौली उपचुनाव में हंगामा, निर्दलीय प्रत्याशी की पत्नी ने किया विरोध प्रदर्शन
उधर, जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने रूपौली विधानसभा उपचुनाव में पूर्णिया के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। रुपौली सीट से जेडीयू ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है, जो हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए थे। कलाधर प्रसाद मंडल का कहना है कि रुपौली की जनता नीतीश कुमार के विकास को देखते हुए उन्हें वोट करेगी।