पूर्णिया लोकसभा चुनाव रूपौली उपचुनाव के नतीजे ढाई माह पूर्व संपन्न हुए पूर्णिया लोकसभा चुनाव के नतीजे की फोटो कॉपी है. जिस तरह पूर्णिया लोकसभा चुनाव में जदयू और राजद के महारथी के बीच निर्दलीय पप्पू यादव चुनावी अखाड़े में अकेले ताल ठोक रहे थे. ठीक उसी तरह रूपौली उपचुनाव में जदयू-राजद के बीच आमने-सामने की टक्कर में निर्दलीय शंकर सिंह अपना भाग्य आजमा रहे थे.
दिलचस्प बात यह रही कि निर्दलीय शंकर सिंह ने वहीं चुनाव चिह्न कैंची चुना जो लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने चुना था. लोकसभा के चुनावी महाभारत में जिस तरह पप्पू यादव को घेरने की कोशिश की गयी, करीब-करीब उसी तरह इसमें भी शंकर की घेराबंदी की गयी. लेकिन उन्होंने इसका डटकर मुकाबला किया और जीत का परचम लहराया.
ये भी पढ़ें… बीमा भारती के हार का गुस्सा तेजस्वी पर उतारा… पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना