पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव (Rupauli by Eletion) में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह भारी मतो से जीत चुके हैं। शंकर सिंह 8211 वोट से जीत चुके हैं। शंकर सिंह को 67779 वोट मिला। जबकि निकटतम जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 वोट मिला। वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट मिला। जबकि नोटा में 5675 वोट पड़ा।
पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उप चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह के जीत को लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीमा भारती लोकसभा चुनाव में जब हार गई थी, तब उन्हें तुरंत लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का उपचुनाव नहीं लड़ना चाहिए था। यह फैसला आश्चर्यचकित करने वाला है। वहीं शंकर सिंह की जीत पर उन्होंने कहा कि यह जनता का फैसला है। लेकिन बीमा भारती को अभी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था। वहीं विधायक ने चुनाव के परिणाम पर आश्चर्य व्यक्त किया है।
बीमा भारती के हार का गुस्सा तेजस्वी पर उतारा… पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
रुपौली विधानसभा उप चुनाव में बीमा भारती की हार पर राजद ने कहा कि इस पर समीक्षा होगी, लेकिन जदयू को हराया गया इसपर नीतीश कुमार को सोचना चाहिए। रुपौली विधानसभा उप चुनाव के रिजल्ट में साफ दिख रहा है कि एनडीए के अंदर ही भीतर घात का सामना जदयू को करना पड़ा। जदयू को किसने हराया ये तो साफ दिख रहा है। नीतीश कुमार 2020 में जो बात कर रहे थे वो तो अब दिख गया है। एनडीए प्रत्याशी को जिस तरह से हराया गया निर्दलीय को खड़ा करके ये किसकी साजिश है नीतीश कुमार को सोचना चाहिए।