सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव (By Election) के आज नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। सभी सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है और दोपहर तक परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है। जिन 13 सीटों के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं उनमें बिहार की रुपौली सीट भी शामिल है। यहां काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। काउंटिंग के लिए कुल 28 टेबल बनाए गए हैं। दो हॉल में वोटों की गिनती होगी। जहां मतगणना के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं।
रुपौली सीट पर 10 जुलाई को करीब 52.75 फीसदी मतदान हुआ था। आज पूर्णिया कॉलेज में जहां मतगणना होने वाली है, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में यहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां एनडीए की तरफ से जेडीयू और INDIA ब्लॉक की तरफ से आरजेडी के बीच मुकाबला है। बीमा भारती ने पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
बिहार: शिक्षा मंत्री ने छात्रों से पूछा- स्कूल बैग कौन सी सरकार ने दिया, बच्चों ने दिए ये जवाब…
जेडीयू ने जहां कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है तो वहीं आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है। बीमा भारती ही यहां से पहले जेडीयू की विधायक थी लेकिन बाद में वह आरजेडी में शामिल हो गईं, जिसके बाद सीट खाली हो गईं। बीमा भारती और कलाधर मंडल के अलावा यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह भी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं।