एनडीए गठबंधन के तमाम नेता लगातार अबकी बार 400 पार के नारे लगा रहे है वहीं विपक्षी दल का दावा है कि एनडीए इसबार कम सीटों पर सिमट जाएगी और इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। विपक्षी के दावे पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने हमला बोला है हालांकि इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और 400 पार की जगह उन्होंने 4 लाख पार के नारे लगाए। श्रवण कुमार ने कहा अबकी वार 4 लाख पार।
अमित शाह की आज मधुबनी में सभा, NDA प्रत्याशी अशोक यादव का RJD के फातमी से है मुकाबला
झूठे हैं तेजस्वी के नौकरी के वादें
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रवण कुमार ने तेजस्वी पर हमला बोला। राजद नेता तेजस्वी के लगातार नौकरी देने के बयान पर श्रवण कुमार भड़क गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लोगों को नौकरी देने की बात कहकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। जिस विभाग के तेजस्वी यादव मंत्री थे उस विभाग में 6 महीना तक कदम नही रखा और कहते हैं युवाओं को नौकरी दिया। उनके कलम में इंक नही था तो नौकरी कैसे दिए।
‘नीतीश ने दिया युवाओं को नौकरी और रोजगार‘
बिहार के युवाओं को नौकरी देने का क्रेडिट सीएम नीतीश कुमार को देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश ने 8 लाख लोगों को नौकरी दिया, 10 लाख का वादा किया था वो भी पूरा किये, सीएम 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे, ग्रामीण विकास के विभाग की ओर से 1 करोड़ 47 लाख जीविका को सहायता समूह से जोड़ा गया है।