शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस सिद्धार्थ ने केके पाठक के एक और आदेश को पलट दिया है। सरकारी स्कूलों में अब गर्मी की छुट्टी दी जाएगी। इस दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। शिक्षकों को भी स्कूल आने की जरूरत नहीं है। शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार प्रचंड गर्मी और कड़के की ठंड पड़ने पर अब जिला के डीएम स्कूलों में छुट्टी करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
निर्मला सीतारमण ने झंझारपुर में सुगरवे नदी के तट पर बन रहे रीवर फ्रंट का किया निरीक्षण
पूर्व ACS केके पाठक पहले गर्मी और ठंड की छुट्टियों में भी स्कूल खोलने के निर्देश दे रखा था। लेकिन अब कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद रहेंगे। इस मुद्दे पर जिलाधिकारी खुद तापमान देखकर फैसला लेंगे। इसी प्रकार गर्मी की छुट्टियों की तारीखें भी जल्द घोषित होंगी। डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से कहा है कि छुट्टियों में बच्चों को होमवर्क और प्रोजेक्ट दें।
‘नीतीश कुमार की यात्रा में पैसे और जाति के बल पर भीड़ इकठ्ठा होगी’
केके पाठक ने स्कूलों की छुट्टियों और समय को लेकर कई नए नियम बनाए थे। उनके नियमों पर खूब हंगामा हुआ था। मामला विधानसभा तक पहुंच गया था। इस मुद्दे पर सवाल उठे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद कहना पड़ा था कि उनके समय में स्कूल 10 से 4 बजे तक चलते थे। फिर भी केके पाठक ने स्कूलों का समय नहीं बदला था। लेकिन अब धीरे धीरे केके पाठक के बनाये सभी नियम बदले जा रहे हैं।