बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ (S.Siddhartha) ने बुधवार नव वर्ष के शुभारंभ पर राज्य के सभी शिक्षकों से खास अपील की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों के नाम भी विशेष संदेश में अहम अनुरोध किया। नए साल के शुरू होने पर एस. सिद्धार्थ ने एक वीडियो संदेश जारी कर शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को नववर्ष की बधाई भी दी।
उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिए अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष में सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को नववर्ष की बधाई देता हूँ। मैं सभी शिक्षकों से अनुरोध करता हूं कि इस वर्ष मन लगाकर सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ायें। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से उम्मीद रखता हूं कि वह भी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। साथ ही खेलकूद, म्यूजिक एवं सभी कलाओं में हुए अपना हुनर हासिल करेंगे।
मुझे माफ कर दीजिए… मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, RJD ने कहा- ये बहुत पहले बोलना था
उन्होंने कहा कि मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजेंगे। उनकी पढ़ाई में भी अधिक रुचि लेंगे। शिक्षा का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। यह सभी अभिभावक अच्छी तरह से समझते हैं।