गोपालगंज विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है। जिसे लेकर गोपालगंज के पूर्व सांसद व विधायक साधु यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब तक हम थे तब तक गोपालगंज का विकास हुआ लेकिन उसके बाद गोपालगंज का विकास बाधित हो गया है। बता दें कि साधु यादव RJD सुप्रीमों लालू यादव के साले हैं।
चुनाव नजदीक आने पर करेंगे फैसला- साधु यादव
साधु यादव ने कहा कि मेरे साथ पिछले चुनाव में छल किया गया जिस वजह से चुनाव हार गया। उन्होंने कहा की गोपालगंज की जनता चाहती है कि मैं चुनाव लडूं। मैंने उन लोगो को तैयार रहने के लिए कह दिया है। लेकिन अभी चुनाव आयोग की तरफ से उपचुनाव के सबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहूँगा। चुनाव नजदीक आने पर फैसला लूँगा। बता दें कि 2020 में साधु यादव BSP के टिकट पर गोपालगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे पर हार गए थे।