बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सक्षमता परीक्षा का आयोजन होना है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। लेकिन अब आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में हे। सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी तक किए जा सकते हैं। यह विस्तारित तिथि है। इससे पहले 15 फरवरी तक ही आवेदन की तिथि निर्धारित थी। लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षकों के आवेदन नहीं किए जाने की स्थिति में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़या गया था।
Bihar: सभी जेलों में छापेमारी, बेऊर जेल से बरामद हुए ये सामान
दो लाख शिक्षक वंचित!
राज्य में लगभग 3.50 लाख नियोजित शिक्षक हैं। लेकिन आवेदन करीब 1.5 लाख ही हुआ है। ऐसे में आशंका है कि 2 लाख शिक्षक अभी भी वंचित हैं। राज्य सरकार की इस सक्षमता परीक्षा का विरोध भी कई शिक्षक कर रहे हैं। शिक्षकों के विरोध के कारण शिक्षा विभाग ने अपनी शर्तों में बदलाव भी किया है। पहले नियोजित शिक्षकों को पास करने के लिए तीन अवसर मिलने थे लेकिन राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि पांच मौके मिलेंगे। शिक्षा मंत्री ने यह भी कह दिया है कि ऑनलाइन परीक्षा के अलावा दो बार ऑफलाइन मोड में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।