बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चाएँ फिर से शुरू हो गई है। चर्चाएँ ये हो रही ही कि वो यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जदयू के कई नेता भी कह चुके हैं कि यूपी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़े। लेकिन कभी भी आधिकारिक रूप से इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। इस बार इस चर्चा की शुरूआत एक पोस्टर से शुरू हुई है। जो जदयू कार्यालय के बाहर लगाया गया है।
समाजवादी नेता ने लगवाया पोस्टर
दरअसल जदयू कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगाई गई है। वही निवेदक के रूप में पोस्टर में रोहित कुमार नामक नेता की फोटो लगी है। उसने अपना परिचय समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी के रूप में दिया है। पोस्टर में लिखा है “फूलपुर लोकसभा 51 उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हार्दिक स्वागत है । आपका आगमन हमारा सौभाग्य।” इस पोस्टर ने नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ाने वाली बहस को फिर से शुरू कर दिया।
नीतीश को PM देखना चाहते हैं JDU कार्यकर्त्ता
एक तरफ जहां नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ाने की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है। वही जदयू कार्यकता नीतीश कुमार को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। 11 और 12 सितंबर को नीतीश कुमार ने जदयू के जिलाध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान जदयू के जिलाध्यक्षों और प्रभारियों सहित अन्य कार्यकर्त्ता ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार के जैसा हो’ के नारे लगाते नजर आए। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वह नीतीश कुमार हैं।