समर्थ नारी समर्थ भारत ने पुनाईचक में पुष्पा पाठक की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दशहरे के अवसर पर महिलाओं के सुरक्षा के लिए विशेष कारवाई करने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका एवं बिहार झारखंड, पश्चिम बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने कहा कि दशहरा के अवसर पर असमाजिक तत्वों के कारण महिलाओं व लड़कियों को दशहरा घूमने में काफी परेशानी होती है। असमाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी की घटना से महिलाएं त्रस्त रहती है। सरकार को हर पूजा पंडालों के अंदर और बाहर महिला सिपाही को तैनात करना चाहिए। साथ ही हर मौहल्ले में महिला बूथ जिसपर महिला सिपाही की तैनाती रहे।
महिलाओं ने इस निर्णय की सराहना की
इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि दशहरा बाद सरकारी व निजी स्कूलों में संगठन के द्वारा कैंप लगा कर निशुल्क मधुवनी पेंटिग, वांधनी, कपड़े कटिंग का प्रशिक्षण दिया जाए,ताकि छात्राओं को समय और पैसे की बचत हो। बैठक की संचालन करती हुए माला सिन्हा ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से उबरने के बाद इस बार लोग धूमधाम से दूर्गा पूजा मनाएंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव, अनिता मिश्रा, सरिता सिंह, किरण ठाकुर निलम राज ने कहा माया श्रीवास्तव के साथ हम सभी महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं ने कहा श्रीवास्तव के द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है और समाज के लिए उपहार स्वरूप है।
पटना महानगर की महासचिव सिन्हा ने बैठक की धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं में माला रानी, मीना सिंह, पुष्पलता तिवारी, सरिता सिंह, अनिता मिश्रा, निलम राज, स्मिता सिन्हा, शोभा,सिंह, किरण ठाकुर, बीना गुप्ता, प्रतिमा सिंह, संजू देवी, रीना कुमारी, गयानती देवी, बेबी देवी, मालती देवी, कृष्णा देवी आदि प्रमुख थी।