समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन ने बढ़ते ठंड के कारण पटना की सड़क पर गरीबों को कंबल बांटा। इस अवसर पर समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका बिहार- झारखंड, वेस्ट बंगाल की प्रभारी-माया श्रीवास्तव ने भीषण ठंड मे राजवंशी नगर, शास्त्री नगर, पटेल नगर आदि इलाकों मे लगभग दो हजार गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। कम्बल का वितरण करते हुए माया श्रीवास्तव ने कहा कि यह कंबल वितरण नहीं है। मै अपने गरीब भाई-बहनो को स्नेह की चादर ओढ़ाई हूँ।
हर साल होता है वितरण
इस दौरान माया श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि मै हर साल ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कम्बल का वितरण करती हूं। श्रीवास्तव ने कहा कि सभी संस्थाओं के साथ सरकार को भी चाहिए कि दिव्यांगजन,बुजुर्ग, निराश्रित, गरीब, असहाय, मजदूर, सड़क किनारे लोगों को कम्बल के साथ अलाव का भी बितरण करवाना चाहिए। श्रीवास्तव के साथ समर्थ नारियों ने कहा कि हम सभी लोगों मिलकर इस ठंड के मौसम में कम्बल के साथ अलाव, गर्म कपड़े गरीब लोगों मे बितरण करना इससे बड़ा पुण्य का कार्य कुछ नहीं है। इस अवसर पर मीना श्रीवास्तव, स्मिता सिन्हा, अनिता मिश्रा, संजू देवी ,नीलू शर्मा, पुष्पा पाठक, सरिता सिंह, विमला सिंह, निलम मिश्रा सविता गुप्ता ,किरण ठाकुर, कान्त देवी आदि सदस्य उपस्थित थी ।