पटना के बोरिंग रोड स्थित आनंदपुरी में समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका श्रीमती माया श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
महिलाओं के साथ अन्याय पर विरोध करने की जरूरत
समर्थ भारत संगठन के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सह संयोजिका श्रीमती माया श्रीवास्तव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समर्थ नारी समर्थ भारत का एक मात्र मकसद है की कैसे हर महिला अपने पैर पर खड़ा होकर अपने परिवार और समाज को सही दिशा प्रदान कर सके।
संगठनों को सशक्त बनाने की जरूरत
राजधानी में संगठन को सशक्त बनाने के लिये संगठन की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती स्मिता सिन्हा ने अभियान चलाने के लिए कहा । वही प्रदेश चिकित्सा संयोजिका ने कहा की अभी हम महिलाओं को कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है, तभी समाज मे हम महिलाएं और बेटियां सुरक्षित रहेगी।